Daily News

एंटरटेनमेंट

Salaar: ओपनिंग के दिन ही करी जोरदार कमाई, जनता ने बोला पैसा वसूल

पहले दिन ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है । अंदाजन भारत में 135 करोड़ फर्स्ट डे ओपनिंग मानी जा रही है। 

Salaar review : हम बात करने जा रहे हैं सालार सीजफायर-1 की आज सिनेमाघर में प्लीज हो गई है । प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह फिल्म लोगों द्वारा बहुत पसंद की जा रही है इस फिल्म में प्रभास ने मुख्य भूमिका निभाई है । सालार की रिलीज डेट काफी बार बढ़ाई गई थी 22 दिसंबर 2023 को यह फिल्म का पहला शो सुबह 1:00 बजे दिखाया गया । 

रिलीज से पहले फिल्म की ताबड़तोड़ बुकिंग देखी जा रही थी इस पॉजिटिव रिस्पांस में साबित कर दिया कि यह फिल्म ताबड़तोड़ कारोबार करेगी। 

प्रशांत नील ने सालार फिल्म के द्वारा दर्शकों को एक नई दुनिया दिखाई है यह दुनिया है खानसार, इस दुनिया में कई सरदार हैं लेकिन इन सब पर राज करता है सिर्फ एक राज मन्नार। राज मन्नार के तीन बच्चे हैं जिसमें दो भाई बहन अपने सौतेले भाई वर्धा से नफरत करते दिखाई पड़ते हैं।

यह कहानी राजगद्दी पाने पर आधारित है। कहानी में राजगद्दी पाने की इच्छा और भी करैक्टर दिखाई पड़ते हैं। वर्धा यानी पृथ्वीराज सुकुमारन की दोस्ती देवरथ यानी प्रभास से है। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज की दोस्ती दशर्कों को बहुत पसंद आ रही है। पूरी फिल्म एकशन से भरपूर है सातमे कहानी भी रोचक दिखाई पड़ती है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish